‘14वें’ बच्चे के पिता बने Elon Musk, बेटे के नाम का किया खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टेस्ला के सीईओ Elon Musk अब 14वें बच्चे के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी शिवोन जिलिस ने अपने चौथे बच्चे का नाम सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह खुलासा उन्होंने अपने तीसरे बेटे आर्केडिया के जन्मदिन पर किया।  मस्क और शिवोन जिलिस के अब तक चार बच्चे हो चुके हैं। पहले उन्होंने अपने तीसरे और चौथे बच्चों के नाम छिपा कर रखे थे, लेकिन अब उन्होंने तीसरे बच्चे के जन्मदिन के मौके पर दोनों बच्चों के नाम सबके सामने रख दिए। एलन मस्क ने पत्नी की पोस्ट पर दिल वाली इमोजी भेजकर अपना प्यार जताया।

PunjabKesari

शिवोन जिलिस ने शेयर किया पोस्ट-

 एलन मस्क की पत्नी शिवोन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "एलन के साथ बात की और आर्केडिया के जन्मदिन पर हमें लगा कि हमारे अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे, सेल्डन लाइकर्गस के बारे में सबको बताना सही रहेगा। वह एक ताकतवर तूफान की तरह मजबूत है, लेकिन उसका दिल सोने जैसा मासूम है। हम उससे बहुत प्यार करते हैं।"

PunjabKesari

2002 में पहली बार बने थे पिता-

एलन मस्क ने 2002 में पहली बार अपने बेटे नेवादा अलेक्जेंडर मस्क के पिता बनने का अनुभव किया था, जिनकी मां उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन थीं। इसके बाद, मस्क और जस्टिन ने IVF के जरिए जुड़वां और तीन बच्चों का स्वागत किया।

सिंगर ग्रिम्स के साथ मस्क के तीन और बच्चे हुए। ग्रिम्स ने एक बार X पर मस्क से अपील की थी कि वह उनके बच्चे की गंभीर मेडिकल स्थिति को लेकर जल्दी संपर्क करें। ग्रिम्स का कहना था कि मस्क उनकी बातें अनसुना कर रहे थे, इसलिए उन्होंने यह मामला सार्वजनिक करने का फैसला लिया।

कनाडाई वेंचर कैपिटलिस्ट शिवोन जिलिस के साथ भी मस्क के चार बच्चे हैं। इनमें से दो बच्चों के नाम पहले ही पब्लिक किए जा चुके थे, और अब उनके तीसरे और चौथे बच्चे के नाम आर्केडिया और सेल्डन भी सामने आ गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News