फोटो खींच रहे शख्स को हाथी ने पटक-पटक मार डाला, सामने आया Video

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक आदमी को हाथी की फोटो खींचना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। सादिक रहमान नाम का शख्स हाईवे पर गाड़ी रोककर हाथी कि तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा था जिसे देख हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे पैरों से कुचल दिया। वहां मौजूद एक शख्स ने इस सारी घटना को अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। 

जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी बैंक का सिक्योरिटी गार्ड सादिक वीरवार को अपने काम पर जा रहा था। रास्ते में नेशनल हाईवे के पास उसे हाथी दिखा। जिसकी वह फोटो लेने लगा हाथी अचानक रहमान की ओर बढ़ा और उसे कुचल दिया। हमला इतना जोरदार था कि मौके पर ही रहमान ने दम तोड़ दिया। वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में हाथियों का घूमना आम है। वे रोज इस हाईवे से गुजरते हैं। लोग उनके हमले के डर से गाडिय़ों से नहीं निकलते हैं मगर सादिक ने सावधानी नहीं बरती और जान गंवा दी। पश्चिम बंगाल के वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 में 84 लोग हाथियों के हमलों का शिकार हुए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News