कठुआ में आंधी और तूफान का असर , रात भर रही बत्ती गुल

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 02:47 PM (IST)

कठुआ :  जिले भर में गत 2 दिन से  रात को अचानक तेज हवाओं के साथ आए तूफान ने काफी कुछ तहस नहस कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान बिजली एवं निजी ढांचे को हुआ है। इससे पूरे जिले में रात भर गुल रही बिजली सुबह बहाल हो पाई, हालांकि तूफान से प्रभावित हुइ अभी भी 20 फीसदी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने की बात अधिकारी कर रहे हैं और 80 फीसद बहाल होने का दावा कर रहे हैं, अधिकारियों के दावों के बावजूद अभी आधे क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित है।


 वहीं मार्गो पर आंधी से पेड़ गिरने के कुछ समय के लिए शहर के पुलिस लाइन रोड पर यातायात बाधित हुआ, जिसे वहां से पेड़ हटाकर बहाल कर दिया गया। शहर के कॉलेज रोड पर गल्र्स हॉस्टल के पास गिरे पेड़ से मार्ग की एक लेन यातायात के लिए प्रभावित हुई। पेड़ गिरने से बिजली के तार नीचे गिरी रहे। इससे वहां लगा बिजली का ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News