कर्नाटक में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 05:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से जारी प्रचार अभियान सोमवार शाम को समाप्त हो जाएगा और इससे पहले राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों--भाजपा, कांग्रेस और जद(एस)--ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों का तूफानी दौरा कर रहे हैं।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
केरल में हाउसबोट के डूबने से 20 लोगों की मौत

केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप एक हाउसबोट रविवार शाम को डूब गयी जिससे उसमें सवार बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 25 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि करीब 10 यात्रियों को नजदीकी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ आज चंडीगढ़ में वायुसेना विरासत केंद्र का उद्घाटन करेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी तरह के प्रथम भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र का सोमवार को यहां उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस केंद्र की स्थापना केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और वायुसेना के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के तहत की गई है। पिछले महीने, वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र की समीक्षा करने के लिए इसका दौरा किया था। यह विरासत केंद्र 17,000 वर्ग फुट से अधिक विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है।

शराब घोटाला फर्जी, इसका मकसद सिर्फ AAP को बदनाम करना
आबकारी नीति मामले में अदालत ने दो आरोपियों को जमानत दे दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ‘‘इस तथ्य की पुष्टि करने के लिए कोई स्वतंत्र सबूत नहीं है।'' दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोर्ट ने भी कहा है कि रिश्वत या मनी लॉन्ड्रिंग का कोई ठोस सबूत नहीं है। हम शुरू से ही कह रहे हैं कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है और इसका मकसद सिर्फ आप को बदनाम करना है।

प्रियंका गांधी आज तेलंगाना में जनसभा को करेंगी संबोधित
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सोमवार को हैदराबाद पहुंचेंगी, जहां वह तेलंगाना में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी। यह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में महासचिव का पद संभालने के बाद तेलंगाना की उनकी पहली यात्रा होगी। पार्टी ने बताया कि वाद्रा सोमवार शाम सरूर नगर स्टेडियम में होने वाली ‘युवा संघर्ष सभा' ​​में ‘हैदराबाद युवा घोषणा पत्र' भी जारी करेंगी।

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर किसानों ने डाला डेरा
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को समर्थन देने के लिए किसानों के वहां पहुंचने के मद्देनजर रविवार को प्रदर्शन स्थल और शहर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है और दिल्ली-गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर घेराबंदी बढ़ा दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं।

मणिपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट आज याचिकाओं पर सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मणिपुर की स्थिति पर कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिसमें मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के मुद्दे पर उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाले सत्तारूढ़ भाजपा विधायक की एक याचिका और एसआईटी जांच के लिए एक आदिवासी संगठन की जनहित याचिका शामिल है। हिंसा जिसने पिछले हफ्ते पूर्वोत्तर राज्य को हिलाकर रख दिया था।

VHP ने मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ भेजा कानूनी नोटिस
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर अपनी पार्टी के कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में बजरंग दल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया है। साथ ही 100 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। विहिप की चंडीगढ़ इकाई और उसकी युवा शाखा बजरंग दल ने 4 मई को नोटिस जारी कर 14 दिनों के भीतर हर्जाने की मांग की है। इस संबंध में भेजे गए प्रश्नों पर कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी 'द केरल स्टोरी'
फिल्म 'द केरल स्टोरी' काफी चर्चा और विवाद बटोर रही है। अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म में, केरल में लड़कियों को धर्म बदलने पर मजबूर करने और उन्हें ISIS जॉइन करवाने की कहानी दिखाने का दावा किया गया है। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही 'द केरल स्टोरी' पर काफी विवाद हो रहा था और इसे बैन करने की मांग भी की गई थी। हालांकि विवादों के बीच ही शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्चा बिजनेस भी कर रही है।

दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की ‘‘हर बोतल'' पर ‘‘अवैध रूप'' से धन एकत्रित किया गया और रायपुर महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर की अगुवाई वाले शराब सिंडिकेट द्वारा दो हजार करोड़ रुपये के ‘‘अभूतपूर्व'' भ्रष्टाचार और धनशोधन के सबूत एकत्रित किये गए हैं। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अनवर ढेबर को संघीय एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत शनिवार तड़के रायपुर के एक होटल से तब गिरफ्तार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News