सब ठीक रहा तो ईद की नमाज इस बार ईदगाह में अदा की जाएगी : जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड का बयान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 04:20 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि तीन साल बाद ऐतिहासिक ईदगाह में इस बार ईद की सामूहिक नमाज अदा की जा सकती है। रमजान के पाक महीने के समापन के बाद अदा की जाने वाली सामूहिक नमाज की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद ईदगाह में पत्रकारों से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि अगर सब ठीक रहा तो इस साल नमाज यहां ईदगाह में ही अदा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल ईद की नमाज ईदगाह में अदा की जाएगी... कश्मीर में अब अच्छा माहौल है और प्रशासन की कोशिश है कि ईद की नमाज ईदगाह पर ही हो।'' अंद्राबी ने कहा नमाज सुचारू रूप से कराने के लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज कश्मीर शांति, विकास और समृद्धि चाहता है। हमें बीती बातों के बारे में नहीं सोचना चाहिए।''

वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि ईदगाह शहर का प्रतीक है और इसे उचित सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा तथा बेहतर बनाया जाएगा। सुरक्षा चिंताओं के कारण पिछले तीन साल से ईदगाह में ईद की नमाज का आयोजन नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News