अगर किसान आंदोलन को विफल करने के प्रयास हुए थे, तो यह सरासर गलत है: डोर्सी के दावों पर बोले केजरीवाल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के बयान को लेकर मंगलवार को कहा कि अगर किसानों के आंदोलन को विफल करने का प्रयास किया गया था, तो यह "गलत" है। दरअसल डोर्सी ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान उसकी आलोचना वाली पोस्ट नहीं हटाने पर देश में कंपनी के संचालन पर रोक लगाने की धमकी दी थी।
डोर्सी ने एक साक्षात्कार में आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दौरान जो कहा जा रहा था, उसे नहीं सुनने पर सरकार ने ट्विटर के कर्मचारियों के घर पर छापे मारने की भी धमकी दी थी। केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, “यह सही नहीं है...अगर किसान आंदोलन को विफल करने का प्रयास किया गया था, तो यह गलत है।”
कांग्रेस ने ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी के दावे को लेकर मंगलवार को सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को इस मामले में स्पष्ट तौर पर जवाब देना चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सरकार को पत्रकारों, मीडिया और सोशल मीडिया मंचों को ‘डराना-धमकाना' बंद करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा-आरएसएस के राजनीतिक वंशज, जिनके पूर्वज स्वतंत्रता के आंदोलन में हिन्दुस्तानियों के ख़िलाफ़ खडे़ होकर अंग्रेजों के पक्ष में लड़े, वो ट्विटर के पूर्व सीईओ के बयान पर राष्ट्रवाद का ढोंग न रचें ! देश को शर्मिंदा करने में भाजपा अव्वल है।''
उन्होंने दावा किया, ‘‘अंग्रेजों की ग़ुलामी से भाजपा ने केवल तानाशाही की टूलकिट अपनाई है — किसान आंदोलन को कुचलने के लिए मोदी सरकार ने क्या कुछ नहीं किया, खुद प्रधानमंत्री मोदी जी ने अन्नदाता किसानों को ‘आंदोलनजीवी' बुलाया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों पर विदेशी फ़ंडिंग लेने का आरोप लगाया, भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने किसानों को नक्सली, आतंकवादी और देशद्रोही बुलाया, कंटीले तार, सीमेंट की दीवारें, रोड पर कीलें बिछाकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की, उनपर लाठियों से जुल्म ढाए।'' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘750 किसानों की जान गई।