पहलगाम हमले के आरोपी आदिल की मां बोली- अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे भी सज़ा मिलनी चाहिए
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। पीएम मोदी ने आतंकियों को नष्ट करने की बात कही है, और सेना ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है। इसी बीच, लश्कर के आतंकी आदिल की मां शहजादा ने कहा है कि अगर उनका बेटा इस हमले में शामिल है तो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।
आदिल की मां का बयान-
आदिल की मां शहजादा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रात में फोर्स ने उनके घर पर रेड की और घर को पूरी तरह से तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हमला हुआ, वह पूरी तरह से गलत था। "हमले में जो भी बेगुनाह लोग मारे गए, उनके लिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए," शहजादा ने कहा। जब उनसे पूछा गया कि अगर उनका बेटा भी दोषी पाया जाता है, तो उन्होंने कहा, "उसको भी वही सजा मिलनी चाहिए जो किसी अन्य अपराधी को मिलनी चाहिए।"
आदिल का आतंकी सफर
आदिल के बारे में जानकारी सामने आई है कि उसने 2018 में पाकिस्तान यात्रा की थी, जहां उसने आतंकवादी ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौट आया था और बाद में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल हुआ। आदिल का घर, जो बिजबेहरा के गुरी क्षेत्र में था, को सेना द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। आदिल को लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर माना जाता है।
सरकार और सेना की कार्रवाई
सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, और सेना ने आतंकियों को खात्मे की योजना बनाई है। पाकिस्तान पर भी दबाव बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आतंकी गतिविधियां रोकी जा सकें।