चीनी नागरिक चार्ली पेंग पर ED ने कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

Monday, Aug 17, 2020 - 09:52 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक चीनी नागरिक के खिलाफ फर्जी या संदिग्ध कंपनियों का उपयोग करके अनुमानत: 1,000 करोड़ रुपए का हवाला रैकेट चलाने के आरोप में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने 42 वर्षीय चार्ली पेंग उर्फ लुओ सांग के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराएं लगायी हैं जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह इस रैकेट का सरगना है। पेंग और उसके कुछ कथित सहयोगियों के खिलाफ 12 अगस्त को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी जिनमें भारतीय और बैंककर्मी शामिल हैं। आयकर अधिकारियों ने गुरूग्राम में पेंग के परिसर सहित कम से कम दो दर्जन परिसरों पर छापेमारी की थी।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने पेंग के खिलाफ धनशोधन का आपराधिक मामला दर्ज करने से पहले आयकर विभाग के साक्ष्य एवं कार्रवाई तथा पेंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई की प्राथमिकी का संज्ञान लिया है। सूत्रों के अनुसार पेंग पर आरोप है कि उसके पास एक फर्जी भारतीय पासपोर्ट है और आयकर अधिकारियों ने कहा था कि उसने पिछले दो-तीन सालों में ‘‘चीन से हवाला राशि इधर- उधर करने के लिए छद्म कंपनियों का जाल बनाया है।'' उन्होंने कहा कि दिखावे के लिए उसका व्यवसाय चिकित्सा और इलेक्ट्रॉनिक सामान और कुछ अन्य वस्तुओं के आयात और निर्यात का था।

सूत्रों ने कहा कि पेंग को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में सितंबर 2018 में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार किया गया था और वह कथित रूप से एक अवैध ‘मनी चेंजर' चला रहा था। यह भी आरोप है कि पेंग ने मणिपुर की एक महिला से शादी करने के बाद राज्य से एक फर्जी भारतीय पासपोर्ट प्राप्त किया था। उसके खिलाफ छापेमारी के दौरान कुछ फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए थे। पेंग से वर्तमान में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलावा आयकर विभाग द्वारा भी पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग इस मामले में फर्जी फर्मों से जुड़े दर्जनों बैंक खातों की खोजबीन कर रहा है, यहां तक ​​कि इसने इन खातों के खिलाफ कई प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किए हैं।

सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग और ईडी, दोनों इन आरोपों की जांच कर रहे हैं क्या पेंग दिल्ली में रह रहे कुछ तिब्बतियों को ‘‘रिश्वत'' दे रहा था ताकि उनसे कुछ काम करवाया जा सके। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पिछले सप्ताह एक बयान जारी किया था और कोई नाम लिए बिना कहा था कि छापेमारी इस ‘‘विश्वसनीय जानकारी के आधार की गई थी कि कुछ चीनी व्यक्ति और उनके भारतीय सहयोगी फर्जी इकाइयों के जरिए धनशोधन और हवाला लेनदेन में लिप्त हैं।'' बोर्ड ने एक बयान में कहा था, ‘‘छापेमारी की कार्रवाई में यह पता चला कि चीनी नागरिकों के कहने पर 40 से अधिक बैंक खाते विभिन्न काल्पनिक इकाइयों में खोले गए, जिनमें 1,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि डाली गई दिखाई गई।''

Yaspal

Advertising

Related News

झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और घुसपैठ की जांच करेगी ED, धन शोधन का मामला किया दर्ज

PNB घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, नीरव मोदी की 29 करोड़ की संपत्ति जब्त

दिल्ली : आप विधायक अमानतुल्लाह की बढ़ी मुश्किलें, ED ने 3 दिन और बढ़ाई हिरासत

नशा सप्लायरों से मिलीभगत के आरोप में दर्ज किया मामला

सूरत की ज्वेलरी कंपनी पर ED का मेगा एक्शन, 4,000 करोड़ के अवैध लेनदेन का आरोप

सिंगापुर : भारतीय नागरिक ने मॉल के प्रवेश द्वार पर किया शौच, लगा भारी जुर्माना

जिंदगी खटाखट नहीं है'', विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल गांधी पर कसा तंज

मशहूर एक्टर पर रेप का आरोप, दर्ज हुए यौन उत्पीड़न के 12 मामले; फिल्म इंडस्ट्री में मची हलचल

Aurangabad News: औरंगाबाद में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी, 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Gurugram की हाइप्रोफाइल सोसाइटी में गिरी लिफ्ट, 11 साल की लड़की की हड्डी टूटी, मामला दर्ज