तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी के परिसरों पर ED की रेड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 10:39 AM (IST)

चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राज्य की राजधानी चेन्नई और करूर शहर में बालाजी के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कथित ‘नौकरी के बदले नकदी' घोटाले में बालाजी के खिलाफ पिछले महीने पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दे दी थी। वह राज्य का आबकारी विभाग भी संभालते हैं। सूत्रों ने कहा कि धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने भी पिछले महीने राज्य में बालाजी के करीबी लोगों के परिसरों पर तलाशी ली थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News