भूकंप आने से पहले ही भांप लेते हैं कुछ जीव

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2015 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं भूकंप आने से पहले ही कुछ जीव पहले ही इसे भांप लेते है। साइंस ने भले ही आधुनिक युग में काफी तरक्की कर ली हो लेकिन अभी तक भूकंप से पहले उसकी चेतावनी देने वाला कोई सटीक तरीका नहीं ढूंढा जा सका। 

लेकिन कई लोग ऐसी अवधारणाओं को ज़रूर मानते हैं कि कुत्ते जैसे कुछ जीवों को भूकंप के आने से पहले उसका आभास हो जाता है। हालांकि ऐसी अवधारणाओं की पुष्टि करने वाला कोई ठोस वैज्ञानिक आधार उपलब्ध नहीं है।

ऐसी ही एक अवधारणा है कि भूकंप आने से ठीक पहले जानवर भू-जल में होनेवाले रासायनिक परिवर्तन को देख पाते हैं और असामान्य व्यवहार करना शुरू कर देते हैं। कहा जाता है कि इटली में 2009 में भूकंप आने से कुछ दिन पहले मेंढकों ने उस तालाब को छोड़ दिया था, जिसमें वे पहले से रह रहे थे। इसके पीछे ये तर्क भी दिए गए कि पानी के अंदर पत्थरों पर दबाव पडऩे से वह एक तरह का कण छोड़ते हैं जो पानी के साथ मिलकर पानी में रासायनिक बदलाव करते हैं और इस बदलाव को पानी या उसके आसपास रहने वाले जीव महसूस कर लेते हैं।

कुछ लोग ये भी तर्क देते हैं कि कुत्तों को भूकंप का पहले से पता चल जाता है और वे बिना कोई वजह भौंकने लगते हैं। जर्मन जियोलॉजिस्ट उलरिश श्राइबर ने भी अपनी खोज के तहत विवादित निष्कर्ष निकाला था कि टीला बनाने वाली लाल चींटियों को पहले से ही भूकंप का पता चल जाता है।

श्राइबर के मुताबिक ये चींटियां उन इलाकों में टीला बनाना पसंद करती हैं, जहां धरती की टेक्टोनिक प्लेट जुड़ती हैं। ऐसी जगह पर धरती की गहराई से गैस आती है, जिनसे चींटियों के टीले गर्म रहते हैं। फिलहाल, ये सब हमारी एक सोच की कल्पना है, जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News