Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा भारत का ये राज्य, दिल्ली में भी अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:35 PM (IST)

नेशलन डेस्क: शुक्रवार की शाम को उत्तर-पूर्वी भारत के राज्य त्रिपुरा में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। राजधानी अगरतला समेत आसपास के इलाकों में धरती अचानक हिलने लगी तो लोग घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन डर का माहौल बना रहा।कहां था भूकंप का केंद्र और कितनी थी तीव्रता? देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप से जुड़ी घटनाओं को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। दिल्ली PWD ने सभी जरूरी और सार्वजनिक इमारतों की भूकंप-रोधी जांच के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि हॉस्पिटल, स्कूल, थाने, फायर स्टेशन जैसी इमारतों की संरचना की जांच की जाए और यदि ज़रूरी हो तो उन्हें सुदृढ़ किया जाए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का एपिसेंटर भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप का समय शुक्रवार शाम 4 बजकर 23 मिनट दर्ज किया गया। हल्की तीव्रता के बावजूद यह झटके लोगों ने स्पष्ट रूप से महसूस किए।

म्यांमार में हाल ही में मची थी तबाही

यह फैसला तब आया जब कुछ दिन पहले म्यांमार में एक बड़ा भूकंप आया था जिसमें सैकड़ों जानें गईं और हज़ारों लोग बेघर हो गए। भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से भी भूकंप के लिहाज़ से संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में आने वाले किसी भी झटके को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

क्यों आते हैं भूकंप?

भूकंप का सीधा संबंध पृथ्वी के भीतर मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स से होता है। धरती की सतह कुल 7 बड़ी प्लेट्स में बंटी होती है जो निरंतर हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं या खिसकती हैं तो उस टकराव से ऊर्जा निकलती है जो धरती को हिला देती है और इसी घटना को भूकंप कहा जाता है।

क्या था लोगों का हाल?

त्रिपुरा के कई इलाकों में झटकों के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। कुछ स्कूलों और दफ्तरों में लोग कुछ देर के लिए खुले में खड़े रहे। हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News