Earthquake: भारत के पड़ोसी देश में भूकंप की विनाशकारीता: 3,000 से ज़्यादा की मौत, 700 लोग नमाज पढ़ते हुए जान गंवा बैठे

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 28 मार्च को म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने न केवल देश को हिला दिया, बल्कि आसपास के देशों में भी उसके असर को महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 7.7 रही, जिससे म्यांमार में भारी तबाही हुई। अब तक इस भूकंप में 3,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, और मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है। भूकंप के दौरान रमजान के दौरान बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा कर रहे थे, जब अचानक भूकंप के झटके आए। इस दौरान 700 लोग अपनी नमाज पढ़ते हुए जान गंवा बैठे, जिससे यह घटना और भी दिल दहला देने वाली बन गई। म्यांमार की सेना ने राहत कार्यों में मदद के लिए संघर्षरत विद्रोहियों से अस्थायी सीज़फायर का ऐलान किया है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में सहायता कार्य बिना किसी रुकावट के चल सके।

म्यांमार में आए भूकंप का शक्तिशाली झटका थाईलैंड में भी महसूस किया गया, जिससे वहां भी भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा, इस भूकंप का असर भारत, नेपाल, चीन और वियतनाम में भी देखा गया। म्यांमार में हुई इस तबाही में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और राहत कार्यों के बीच अभी भी आंकड़ों में इजाफा हो रहा है।

म्यांमार जुंटा सेना के प्रवक्ता ने बताया कि 6 दिन पहले देश में आए भूकंप की वजह से अब तक 3,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मृतकों की संख्या में अभी और इजाफे की आशंका भी जताई जा रही है। थाईलैंड में भी इस वजह से करीब 36 लोगों की मौत हो चुकी है। म्यांमार जुंटा के प्रवक्ता के अनुसार इस भूकंप की वजह से 4,715 लोग घायल हो चुके हैं। हज़ारों घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।  भूकंप की वजह से म्यांमार में 341 लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई हैं और इन्हें ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही म्यांमार में आए भूकंप के बाद स्थिति को देखते हुए सेना (जुंटा) ने विद्रोहियों से चल रहे संघर्ष में अस्थायी सीज़फायर का ऐलान किया है। यह कदम राहत कार्यों को सहज और निर्बाध रूप से चलाने के उद्देश्य से उठाया गया, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने में कोई रुकावट न हो। वहीं इस भयंकर हादसे के बीच उस समय एक और दुख भर खबर आई जब म्यांमार में भूकंप के दौरान, रमजान के महीने में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा कर रहे थे और लगभग 700 लोग अपनी नमाज पढ़ते हुए जान गंवा बैठे। यह एक दिल दहला देने वाली घटना थी, जो भूकंप की विनाशकारीता को और बढ़ा देती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News