Myanmar Earthquake: भूकंप से मचा हाहाकार, 20 लोगों की हुई मौत, बंद हुई ट्रेन सर्विस, देखें अपडेट

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  म्यांमार में भूकंप के झटकों से धरती दहली है। इसकी तीव्रतारिक्टर स्केल पर 7.2 की मापी गई है। म्यांमार के अलावा थाईलैंड की धरती बैंकॉक में भी ये झटके महसूस किए गए हैं। यहां पर तीव्रता 7.7 की रही। बताया जा रहा है कि इस घटना का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि चीन में भी कुछ जगहों पर भी झटके महूसस हुए हैं।

<

>

20 लोगों की हुई मौत-

म्यांमार के मांडले में भूकंप के कारण एक मस्जिद ढह गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मस्जिद के मलबे में दबकर कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है।

बैंकॉक में बंद हुई ट्रेन सर्विस-

भूकंप के बाद बैंकॉक में सुरक्षा के लिए पहले ट्रेन सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। इसके बाद अब बैंकॉक का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता-

पीएम नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि, "मैं म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंतित हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार है।"

<

>

इसी के साथ पीएम ने उन्हें सावधाना रहने के लिए भी कहा है। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहे। उन्होंने सभी के सुरक्षित होने की कामना की।

<

>

 थाईलैंड में लगी इमरजेंसी-

थाईलैंड के एयरपोर्ट पर भूकंप के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसी के साथ वहां के प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News