सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #earthquake, ट्रोल हुए राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र 37.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 69.6 डिग्री पूर्वी देशांतर पर अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में जमीन की सतह से 190 किलोमीटर की गहराई में था।
 

भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर #earthquake ट्रेंड करने लगा। इसके साथ ही यूजर्स ने भूकंप के दौरान के अपने अनुभव भी साझा किए तो कईयों ने वीडियो आदि भी शेयर किए।
 

भूकंप के बाद जहां लोगों ने भगवान का शुक्रिया किया कि उनके सब अपने ठीक हैं वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी जौकेट को लेकर ट्रोल हो गए। यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि नोटबंदी में निकाले 4 हजार रुपए से 4 बार विदेश यात्रा कर चुका है फटे कुर्ते की जगह 70 हज़ार का जैकेट पहनने लगा है, और कितने अच्छे दिन चाहिए...? भूकम्प तो आना ही था।
 

वहीं आधार कार्ड को लेकर भी लोगों ने कहा कि भले ही भूकंप आए लेकि आधार लिंक करवा लेना।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News