बृजभूषण की जगह बेटे करण भूषण को मिला टिकट, कैसरगंज सीट पर BJP ने कैसे तय किया उम्मीदवार

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 08:13 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले कुछ सप्ताह से जारी अटकलों पर बृहस्पतिवार को विराम लगाते हुए कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया और उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। 

पार्टी ने गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लगातार पांच बार जीत दर्ज की है। गांधी अब राज्यसभा की सदस्य हैं। कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह 2019 में भी रायबरेली संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे। हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। दोनों सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News