Earthquake: गुजरात में लगे भूकंप के झटके, राजस्थान तक कांपी धरती, तीव्रता 4.2 रही
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 11:44 AM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात के मेहसाणा जिले में शुक्रवार रात 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके रात 10:15 बजे महसूस किए गए, और इसका केंद्र पाटन से 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। भूकंप की हलचल महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन अधिकारियों के अनुसार किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मेहसाणा क्षेत्र में था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। यह स्थान गुजरात के राजकोट से लगभग 219 किमी उत्तर-पूर्व में और पाटन से 13 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। भूकंप के झटके बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा और मेहसाणा के उत्तरी जिलों तक महसूस किए गए, और ये 2 से 3 सेकंड तक रहे।
EQ of M: 4.2, On: 15/11/2024 22:15:45 IST, Lat: 23.71 N, Long: 72.30 E, Depth: 10 Km, Location: Mahesana, Gujarat.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 15, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/JROySZynkr
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंप हो चुके हैं, जिनमें 26 जनवरी, 2001 को कच्छ में आए विनाशकारी भूकंप का भी समावेश है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।
पहले भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके
इससे पहले 3 नवंबर को गुजरात के कच्छ जिले में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र लखपत से 53 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था। 27 अक्टूबर को सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में भी 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।