गुजरात में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता; सहमे लोग घरों से बाहर निकले
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 11:12 PM (IST)
नेशनल डेस्कः गुजरात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रात 10 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र गुजरात के मेहसाणा में रहा। वहीं इसका केंद्र जमीन के अंदर करीब 10 किमी था। इसके अलावा भूकंप के झटके पाटन, बनासकांठा में भी महसूस किए गए हैं।
भूकंप के कारण मेहसाणा के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग घरों बाहर निकल आए। वहीं गुजरात के अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अहमदाबाद में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, न्यू वाडाज और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।