उप-राष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे राजस्थान के दौरे पर...झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 03:58 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आएंगे। जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि माननीय उप-राष्ट्रपति 16 नवम्बर को पूर्वाह्न 11.10 बजे इंडियन एयर फोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
उधर, उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन देखभाल ईकाई (एनआईसीयू) में आग लगने से दस बच्चों की मौत हो गई है। शुक्रवार रात एनआईसीयू वार्ड में आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद स्टाफ तथा लोग जिन भी बच्चों को लेकर निकल सके उन्हें लेकर निकले।
हावड़ा ब्रिज यातायात के लिए बंद
कोलका शहर के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करने वाला प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज मरम्मत कार्य के लिए शनिवार को रात 11.30 बजे से रविवार तड़के 4.30 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए दोनों तरफ से पूरी तरह से बंद रहेगा। गौरतलब है कि हावड़ा ब्रिज को रवींद्र सेतु भी कहा जाता है।
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर'' श्रेणी में, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर'' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसके कारण चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण को शुक्रवार को लागू कर दिया गया। ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली में ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर अंतरराज्यीय बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
देव दीपावली पर जगमग हुई काशी, आसमान में दिखा अद्भुत नजारा
देशभर में शुक्रवार को देव दीपावली धूम-धाम से मनाई गई। सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में देवताओं की दीपावली मनाने के लिए देश के कौने-कौने से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का उद्घाटन किया तो काशी का माहौल हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए बड़ी खबर, श्रद्धालुओं के लिए आज से खोले जाएंगे सभी चार द्वार
ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के अधिकारी शनिवार से भक्तों को 12वीं सदी के मंदिर में सभी चार द्वारों से प्रवेश की अनुमति देंगे। कार्तिक माह के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने उन्हें केवल सिंहद्वार (पूर्वी द्वार) से प्रवेश की अनुमति दी थी।
आरएसएस समर्थित संस्था का पहला फिल्म महोत्सव आज से लखनऊ में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित संगठन 'अवध चित्र साधना' शनिवार से यहां अपना पहला दो दिवसीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने जा रहा है, जिसमें संघ के विचारों को बढ़ावा देने के साथ ही ‘भारतीयता' से जुड़े मुद्दों को प्रदर्शित किया जाएगा।