जुकरबर्ग को लगा तगड़ा झटका, यूरोपीय संघ ने Meta पर 80 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 07:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूरोपीय संघ (ईयू) ने बृहस्पतिवार को फेसबुक की मूल कंपनी मेटा पर 80 करोड़ यूरोप का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना कंपनी की ‘मार्केटप्लेस ऑनलाइन' वर्गीकृत विज्ञापन कारोबार से जुड़ी ‘अनुचित गतिविधियों' के लिए लगाया गया है। 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ की कार्यकारी इकाई यूरोपीय आयोग और प्रतिस्पर्धा आयोग ने लंबे समय से चल रही जांच के बाद 79.77 करोड़ यूरो (84.1 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। नियामकों ने जांच में पाया कि कंपनी ने अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग किया और प्रतिस्पर्धा-रोधी गतिविधियों में लगी रही।

ब्रसेल्स ने मेटा पर ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कारोबार को अपने सोशल नेटवर्क से जोड़कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने का आरोप लगाया था। कंपनी पर फेसबुक उपयोगकर्ताओं को स्वत: रूप से ‘मार्केटप्लेस' से जोड़ने की व्यवस्था का आरोप लगा था। इस बात की भी चिंता जतायी गयी थी कि मेटा सेवा शर्तों के साथ अनुचित व्यापारिक शर्तें लगा रही थी।

यह व्यवस्था उसे कंपनी के मार्केटप्लेस को लाभ पहुंचाने के लिए फेसबुक या इंस्टाग्राम पर विज्ञापन करने वाले प्रतिस्पर्धियों से उत्पन्न विज्ञापन-संबंधित आंकड़ों का उपयोग करने के लिए अधिकृत करती थी। मेटा ने बयान में कहा कि इस निर्णय में ऐसा कोई सबूत नहीं है कि उसके कदम से प्रतिद्वंद्वी कंपनियों या उपभोक्ताओं को कोई नुकसान पहुंचा है। कंपनी ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News