दिल्ली-एनसीआर में लगे भूकंप के तेज झटके, डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकले

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 06:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र था। भूकंप रात 9:31 बजे अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाकों में आया और भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों को इसके तुरंत बाद झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 36.38 डिग्री उत्तर अक्षांश और 70.77 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

दिल्ली के पास स्थित नोएडा में एक ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वाली प्रीति शंकर ने कहा, "रात लगभग 9:30 बजे दो बार भूकंप आया।" दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित हैं।" दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्लीवासियों, हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं! किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें।" 

जम्मू-कश्मीर में एक दिन में तीन बार लगे भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप रात नौ बजकर 31 मिनट पर आया और इसका केंद्र अफगानिस्तान में हिंदूकुश क्षेत्र में था। यह जम्मू-कश्मीर में दिन में आया तीसरा भूकंप था। इससे पहले सुबह आठ बजकर 36 और 10 बजकर 24 मिनट पर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनके केंद्र पाकिस्तान और हिंदूकुश क्षेत्र में थे। इन दो भूकंपों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 और 5.2 मापी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News