प्रधानमंत्री मोदी 'ओडिशा पर्व 2024' में लेंगे हिस्सा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 05:09 AM (IST)
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। ओडिशा पर्व दिल्ली स्थित ओडिया समाज नामक ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5.30 बजे इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी करेंगे अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि अभाविप ने यहां आयोजित तीन दिवसीय 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अभाविप ने मुख्यमंत्री को रविवार को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ दूसरे दिन भी हड़ताल, श्रद्धालुओं की बढ़ी परेशानी
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर तक प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ हितधाराकों की 72 घंटे की हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही, जिसकी वजह से सैकड़ों श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी ने मनाया जश्न
यूपी उपचुनाव में मिली जीत से बीजेपी गदगद है। पार्टी नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इस कड़ी में सीएम योगी ने भी पार्टी कार्यालय के बाहर पटाखे जलाकर जश्न मनाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में एनडीए की शानदार जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में एनडीए की शानदार जीत पर शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। मोदीजी ने एनडीए को विकास और सुशासन का पर्याय बना दिया है। महाराष्ट्र में भारी और ऐतिहासिक जीत यह मोदीजी के नेतृत्व की विश्वसनीयता का प्रमाण है।
वक्फ बिल के खिलाफ ओडिशा में BJD का प्रदर्शन आज
ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल ने शुक्रवार को फैसला किया कि अगर वक्फ संशोधन विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया गया तो वह इसका 'कड़ा विरोध' करेगी। यह सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह फैसला बीजद के अध्यक्ष नवीन पटनायक की अध्यक्षता में यहां हुई संसदीय दल की बैठक में लिया गया।
'1 घंटे में पोस्ट हटाएं, वरना...' एआर रहमान ने जारी किया लीगल नोटिस, बदनाम करने वालों की आएगी शामत
संगीतकार ए आर रहमान ने शनिवार को उन लोगों को चेतावनी दी जो उनकी पत्नी सायरा बानो से तलाक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने के अलावा आपत्तिजनक बातें कर रहे थे। रहमान (57) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर तीन पृष्ठों का एक कानूनी नोटिस साझा किया, जिसमें उन लोगों को चेतावनी दी गई है जो उनके और उनके परिवार के खिलाफ 'अपमानजनक' और 'आपत्तिजनक' सामग्री का प्रचार कर रहे हैं। संगीतकार ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘एआरआर की कानूनी टीम की ओर से सभी निंदा करने वालों को नोटिस।''