आज बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट...महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 07:01 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड में हिंदुओं के प्रसिद्ध धाम श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तैयारी शुरू हो गई है। बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा मंदिर को कई कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार रात नौ बजकर सात मिनट पर शीत काल में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया बीते 13 नवंबर को पंच पूजाओं के साथ गणेश पूजा व गणेश मंदिर के कपाट बंद होने के साथ शुरू हो गई थी।
उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। जहां वो गढ़चिरौली, वर्धा और काटोल विधानसभा सीट पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अब केवल दो दिन का ही समय बचा हुआ है।
PM मोदी आज नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया की यात्रा पर हैं। पिछले 17 सालों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली नाइजीरिया यात्रा है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने के लिए वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
'इसमें एकता का भाव है', योगी आदित्यनाथ के बयान 'बंटेगे तो कटेंगे' पर कंगना की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेगे तो कटेंगे’ की खासी चर्चा है। योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत सीएम योगी के बयान के समर्थन में आ गई हैं। न्होंने इसे एकता का आह्वान बताया और कहा कि बचपन से ही सिखाया गया कि एकता में बल होता है। कंगना ने आगे कहा कि उनकी पार्टी पीओके को भी साथ लेकर चलना चाहती है।
Maharashtra Elections 2024: प्रचार के दौरान गोविंदा की बिगड़ी तबियत, बीच में छोड़ा रोड शो
महाराष्ट्र में महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के वास्ते शनिवार को जलगांव पहुंचे अभिनेता गोविंदा को तबीयत बिगड़ने पर अपना रोड शो बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। गोविंदा मुक्ताईनगर, बोदवाड, पाचोरा और चोपड़ा में चुनाव प्रचार के लिए जलगांव पहुंचे थे। पाचोरा में रोड शो के दौरान तबीयत बिगड़ने पर वह उसे अधूरा छोड़कर मुंबई लौट गए।
UP: बरेली में फिर हुई रेल को डिरेल करने की साजिश, पटरी पर रखी लोहे की बेंच, लोकोपायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे की दिबनापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खुराफातियों ने लोहे का गाटर और सीमेंट का खंभा रखकर ट्रेन गिराने की साजिश की हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाने से मालगाड़ी पलटने की साजिश फेल हो गई। लोहे का गाटर सीमेंट का खंभा टकराने से मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे सेक्शन इंजीनियर ने अज्ञात लोगों पर थाना हाफिजगंज में रिपोटर् दर्ज कराई है।
Manipur: 2 मंत्रियों और तीन विधायकों के घर में घुसी भीड़, अगले आदेश तक कर्फ्यू
मणिपुर के इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारी जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों तथा तीन विधायकों के आवास में घुस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। विधायकों के घरों पर भीड़ के घुस जाने के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन को जिले में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लगानी पड़ी। इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी टी किरण कुमार द्वारा जारी किये गये आदेशानुसार शनिवार को अपराह्न साढ़े चार बजे कर्फ्यू लगा दिया गया।