महाराष्ट्र, झारखंड में कौन बनाएगा सरकार, नतीजे आज...उपराष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे जोधपुर की यात्रा पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 06:12 AM (IST)
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। महाराष्ट्र में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं। भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए झारखंड में जीत की उम्मीद कर रहा है, जो 2000 में उसके शासन में बना राज्य है। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में जीत के प्रति आश्वस्त है।
उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को राजस्थान में जोधपुर के राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी के 64वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर, में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी के 64वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
हिमाचल के पांच जिलों में बारिश-हिमपात के आसार
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में बारिश-हिमपात का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 23 नवंबर को राज्य के चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति व कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-हिमपात का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में अगले सात दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
खरगे को भरोसा, महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस, सहयोगी दल सत्ता में आएंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्र और झारखंड में सत्ता में आएंगे। इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। उन्होंने इन चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया।
असम के नगांव में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की हत्या
असम के नगांव जिले में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 लोगों की हत्या कर दी। यह घटना रूपाही विधानसभा क्षेत्र के तहत लाओखोवा के पास गोराजन इलाके में हुई। बदमाशों ने धारदार हथियार से लोगों की हत्या कर दी।
उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों की शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों अधिकारियों ने बताया कि असम में विधानसभा की पांच सीट ढोलाई, समागुरी, बेहाली, बोंगाईगांव और सिदली निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 34 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन का होगा विस्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई मंत्री परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के एक्वा लाइन को विस्तार दिया जाएगा। सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-20 तक यातायात को और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।