सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपाय संबंधी याचिका पर करेगा सुनवाई, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 04:01 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उच्चतम न्यायालय राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपायों को लागू करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘‘गंभीर'' श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ‘समीर ऐप' के अनुसार, एक्यूआई सुबह नौ बजे 429 दर्ज किया गया।
झारखंड में आज शाम थम जाएगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि सोमवार 18 नवंबर की शाम को दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा। कुमार ने रविवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर मतदान होगा। इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा।
कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को छोड़कर सभी के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी: आतिशी
दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील दौरे पर रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील रवाना हो गए। मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत नाइजीरिया में थे। उनका आखिरी दौरा गुयाना का होगा।
अमित शाह ने की मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की रविवार को समीक्षा की और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। शाह ने महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां रद्द करके लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की।
दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चौथे चरण के प्रतिबंध आज से होंगे लागू
केंद्र की वायु गुणवत्ता समिति ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर के लिए कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों की घोषणा की है, जो सोमवार सुबह आठ बजे से प्रभावी होंगे। जीआरएपी के चौथे चरण के तहत ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं पर अस्थायी रोक शामिल है।
वैश्विक समुद्री मंच 'सागरमंथन' आज से शुरू होगा
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा समुद्री विचार नेतृत्व मंच सागरमंथन सोमवार से शुरू होगा। बयान में कहा गया है कि पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्लू) द्वारा ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के सहयोग से आयोजित ‘सागरमंथन - द ग्रेट ओशन्स डायलॉग' के पहले संस्करण का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र पर ज्ञान को बढ़ावा देना और वैश्विक नेताओं, नीति निर्माताओं, व्यापार दिग्गजों, विचारकों और दूरदर्शी लोगों के लिए एक प्रमुख वैश्विक मंच प्रदान करना है।