खरगे-राहुल महाराष्ट्र में करेंगे दो-दो चुनावी सभाएं...उपराष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे पुष्कर के दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 05:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को महाराष्ट्र में दो दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। खरगे 12 बजे इगतपुरी में और शाम सात बजे पुणे के वानवाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह 2.30 बजे पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। 

उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को राजस्थान में अजमेर के पुष्कर दौरे पर आएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अपने दौरे के दौरान धनखड़ पुष्कर के कार्तिक मेले में अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली द्वारा आयोजित 105वें राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

आज मुंबई के शिवाजी पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सभा
आज मुंबई के शिवाजी पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा करेंगे। इस दौरान वो मुंबई की सभी 36 सीट सहित ठाणे, पालघर, नवी मुंबई यानी कि पूरे MMR रीजन को साधेंगे। 

बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण मामले में सुनवाई आज
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण मामले में कोर्ट की ओर से नंबर एक गवाह को समन जारी किया गया है, मामले की सुनवाई आज होगी। पीड़िता को दोपहर 2.15 बजे साक्ष्य दर्ज कराने के लिए समन जारी किया।. वह इस मामले में शिकायतकर्ताओं में से एक है। 

अमानतुल्लाह खान के वक्फ बोर्ड मामले में सुनवाई आज
दिल्ली की एक अदालत बृहस्पतिवार को इस बारे में अपना आदेश सुना सकती है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लिया जाए या नहीं।

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ जाएंगे श्री तिरूपति बालाजी मंदिर
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने कहा था इस यात्रा का उनके लिए बहुत विशेष है और वे भगवान बालाजी से दिल्लीवासियों की रक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में वर्षा, बफर्बारी के आसार
जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुरुवार से तीन दिन तक वर्षा और बफर्बारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) श्रीनगर ने बताया कि श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर जोजिला दरर, राजदान दरर, उत्तरी कश्मीर में साधना दरर, किश्तवाड़ में सिंथन टॉप और ऐतिहासिक मुगल रोड सहित पहाड़ी दररं पर हल्की बफर्बारी के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कश्मीर घाटी के कई स्थानों और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर 14-15 नवंबर को हल्की वर्षा और बफर्बारी के आसार हैं। 

राजस्थान : निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़  
राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी (एसडीएम) को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। राज्य की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News