द्वारका में मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर नौ स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर नगर निकाय के एक कर्मचारी ने बुधवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की वजह से ब्लू लाइन पर मेट्रो परिचालन विलंबित हुआ।

पुलिस ने बताया कि ट्रैक पर पूर्वाह्न करीब 10.18 बजे कूदे 50 वर्षीय व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गयी है। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित पालम का रहने वाला था और एमसीडी में कार्य करता था। उसके पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। उसके बेटे ने बताया कि वह (अनिल कुमार) अवसाद से ग्रस्त था।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अनुसार इस घटना के कारण ब्लू लाइन में मेट्रो सेवा बाधित हुयी लेकिन बाद में इस लाइन पर सेवा सामान्य हो गयी। डीएमआरसी की ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर -21 से नोएडा सिटी सेंटर...वैशाली को जोड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News