दशहरा: आज है 2019 का सबसे शुभ मुहूर्त, ये काम बढ़ाएंगे धन का भंडार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि है। इस दिन को भारत में दशहरा/ विजयादशमी और आयुधपूजा के रुप में मनाया जाता है। इसे साल के सबसे शुभ दिनों में से एक माना गया है। इस दिन मुहूर्त देखे बगैर कोई भी शुभ कार्य आरंभ कर सकते हैं। गृह-प्रवेश, वाहन या भवन क्रय, नए व्यवसाय का शुभारंभ, मंगनी, विवाह, एग्रीमैंट आदि भी किए जा सकते हैं। सोना, चांदी और वाहन की खरीदारी के लिए भी ये दिन शुभ है। यदि आज आप कोई भी नया काम शुरू करते हैं तो अवश्य ही विजय मिलेगी। दशहरे पर हर तरह की नकारात्मक शक्ति का नाश हो जाता है। आप सारे दिन में कभी भी कोई भी काम संपन्न कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ खास काम करने से सुख-समृद्धि के साथ कमाई बढ़ने के साधन बनने लगते हैं- 

PunjabKesari Dussehra vijaya dashami 2019

घर में खुशहाली के लिए अपराजिता देवी को मीठे दही का भोग लगाकर गरीबों में बांट दें। 

धन संबंधित सभी परेशानियों का सफाया करने के लिए किसी भी धार्मिक स्थान पर गुप्त रुप से एक नई झाड़ू का दान करें।

घर में धन का भंडार भरने के लिए शमी के पेड़ की पूजा करें, फिर वहां से थोड़ी मिट्टी लाकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें। 

PunjabKesari Dussehra vijaya dashami 2019

लाइफ में शुभ लाभ चाहते हैं तो शमी के पेड़ पर देसी घी का दीपक लगाएं।

अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए 10 फल गरीबों में बांटें और ओम विजयायौ नम: मंत्र का जाप करें। 

PunjabKesari Dussehra vijaya dashami 2019


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News