डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए जारी की पहली सूची

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन की बहुप्रतीक्षित पहली सूची बुधवार को जारी की। इसके साथ प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा और अंतिम चरण शुरू हो जाएगा। यह सूची पहले 18 अक्टूबर को घोषित की जानी थी, लेकिन इसे बुधवार तक टाल दिया गया।

डीयू के प्रवेश संबंधी विषयों के डीन हनीत गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय की समान सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के पहले चरण को आज जारी कर दिया गया।'' यह सूची सार्वजनिक रूप से जारी नहीं की गयी है और केवल अभ्यर्थियों को उनके डैशबोर्ड पर उन्हें आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम की जानकारी मिल सकेगी। अभ्यर्थी को ‘यूजी एक्शन' टैब के नीचे ‘एक्सेप्ट एलोकेशन' पर क्लिक करना होगा। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ कॉलेज प्राचार्य से स्वीकृति मिलने के बाद छात्रों को प्रवेश की पुष्टि के लिए शुल्क जमा करना होगा।''

डीयू ने छात्रों को सलाह दी है कि उन्हें जो सीट मिलती है, उन्हें उस पर अपना प्रवेश सुनिश्चत कर लेना चाहिए। बयान के अनुसार, ‘‘उम्मीदवारों को जल्दबाजी नहीं करने और साथ ही अंतिम क्षण तक प्रतीक्षा भी नहीं करने की सलाह दी जाती है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News