जम्मू में लावारिस ड्रोन से पुलिस महकमे में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 05:48 PM (IST)

जम्मू : जम्मू में सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में एक लावारिस ड्रोन के घुसने से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, शुरुआत में यह माना जा रहा था कि यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के माध्यम से पाकिस्तान से आया था, लेकिन बाद में एक जांच में पता चला कि यह भारतीय सेना के स्वामित्व वाला ड्रोन था और नियमित अभ्यास के दौरान बाहर निकल जाने के बाद इसकी बैटरी खत्म हो गई थी।

 

एक पुलिस दल ने सुबह करीब 11.30 बजे स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस चौकी फालियन मंडल के अधिकार क्षेत्र के गांव बुटाई चक से ड्रोन को बरामद किया। जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के पाकिस्तान के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सुरक्षा बल, पुलिस और आईबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हाई अलर्ट पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News