फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम: 'दृश्यम' और 'सूर्यवंशी' के इस जाने-माने एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाने वाले जाने-माने एक्टर आशीष वारंग का 5 सितंबर को निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर फैल गई है। उनके दोस्त और सहकर्मी गहरे सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इन फिल्मों से मिली पहचान
आशीष वारंग ने अपने करियर में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाओं से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' (2021) में काम किया था। इसके अलावा वह अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' (2015) में भी नजर आए थे।
उनकी एक और यादगार भूमिका रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' (2014) में थी जहां उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। आशीष ने 'एक विलेन रिटर्न्स' (2022) जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। एक सहायक अभिनेता के तौर पर भी उनके काम में हमेशा ईमानदारी झलकती थी।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल
बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि
आशीष वारंग के निधन की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके सहकर्मियों और प्रशंसकों ने उन्हें याद किया। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम करने वाले आशीष सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि मराठी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने काम के लिए जाने जाते थे।
भले ही आशीष वारंग अक्सर सुर्खियों में न रहे हों लेकिन एक मेहनती और ईमानदार कलाकार के रूप में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके शानदार किरदारों ने ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सम्मान दिलाया था।