भारत की बड़ी कामयाबी, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने रविवार को ओडिशा में चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से सतह से हवा में मार करने में सक्षम त्वरित प्रक्रिया मिसाइल (QRSAM) का सफल परीक्षण कर लिया है। क्यूआरएसएएम को प्रत्येक मौसम तथा प्रत्येक इलाके में इस्तेमाल हो सकने के लिहाज से तैयार किया गया है।
PunjabKesari

इस अत्याधुनिक मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय सेना के लिए विकसित किया है। डीआरडीओ के सूत्रों ने कहा कि वायु रक्षा तंत्र, क्यूआरएसएएम का यहां के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर परीक्षण किया गया। 

PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक मौसम एवं प्रत्येक क्षेत्र में मार कर सकने में सक्षम इस मिसाइल को एक ट्रक के ऊपर लगाया जा सकता है और यह एक कनस्तर में समा सकती है। बता दें कि QSRAM का पहला परीक्षण 4 जून, 2017 को हुआ था। इसके बाद 26 फरवरी, 2019 को एक ही दिन सफलतापूर्वक दो राउंड के ट्रायल किए गए। दो मिसाइलों का परीक्षण विभिन्न ऊंचाई और स्थितियों के लिए किया गया था। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News