टेरी के डीजी डॉ. अजय माथुर को इंटरनैशनल सोलर अलायंस का डीजी चुना गया
punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः टेरी के डीजी डॉ. अजय माथुर को इंटरनैशनल सोलर अलायंस का डीजी चुना गया। भारत सरकार ने नाम का प्रस्ताव दिया था। 89 देशों ने निर्विरोध रूप से चुना।