ऑटो ऐसा कि लोग भी देखकर हो रहे हैरान, Social Media पर वायरल हुई नई Creativity
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक नई क्रिएटिविटी का उदाहरण सामने आया है जिसे देख लोग हैरान हैं। इस बार एक शख्स ने अपने ऑटो में कुछ ऐसा बदलाव किया है जिसे देख कर लोग चौंक रहे हैं। इस शख्स ने अपने ऑटो को डबल डेकर बना दिया है। जी हां आपने सही सुना डबल डेकर ऑटो! यह देखकर लोगों को बस और ट्रेन के डबल डेकर की याद आ रही है लेकिन किसी ने भी ऑटो को डबल डेकर बनाने का सोचा नहीं था।
ऑटो में किया गया बदलाव
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में देखा जा सकता है कि ऑटो की छत पर एक और सीटिंग अरेंजमेंट है जिससे यह ऑटो डबल डेकर बन गया है। साथ ही इसमें चढ़ने के लिए सीढ़ी भी लगाई गई है ताकि सवारी ऊपर वाली सीट पर बैठ सके। इस क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @theonly_nitish नामक अकाउंट से शेयर किया गया था।
यह भी पढ़ें: Kerala: कोल्लम में चर्च के पास सूटकेस में मिला मानव कंकाल, हत्या की आशंका
वायरल हुई फोटो
फोटो को पोस्ट करने के बाद से यह वायरल हो गई है और अब तक इसे 2 लाख 74 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। तस्वीर पर लोगों के मजेदार और क्रिएटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "वाह, ये नया है।" वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "फिर ऑटो वाले बोलेंगे, 'भैया, आप नीचे आ जाओ।'" एक और यूजर ने कहा, "अब तो पूरा दिन रुकेगा सवारी भरने के लिए" जबकि एक और यूजर ने कहा, "भाईसाहब एक ब्रेकर और ऊपर वाला धम्म!"
क्रिएटिविटी का नया तरीका
यह तस्वीर एक बार फिर साबित करती है कि इस दुनिया में लोग अपने काम और सोच में कितनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के दिलचस्प और मजेदार पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। इस डबल डेकर ऑटो ने भी इंटरनेट यूज़र्स को हंसी और हैरानगी का मिश्रण दिया है।
वहीं सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखकर लोग हैरान हैं कि किसी ने इस तरह का बदलाव अपने ऑटो में किया जो आजकल एक ट्रेंड बन गया है।