Gold Price Today: डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद सोना फिर 1500 रुपये सस्ता, चांदी भी 1600 रुपये लुढ़की

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 08:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। डॉलर में मजबूती के चलते सोमवार शाम को न्यूयॉर्क कमोडिटी एक्सचेंज (COMEX) पर सोने की कीमतें एक बार फिर गिर गईं। सोमवार शाम को सोना 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 2637 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी की कीमतों में भी 2.24 फीसदी की गिरावट आई और चांदी 30.74 डॉलर पर कारोबार कर रही थी।

न्यूयॉर्क कमोडिटी एक्सचेंज पर कीमती धातुओं की कीमतों में भारी गिरावट भारत में भी देखी गई और शुक्रवार को भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 1,500 रुपये से अधिक गिरकर 75,710 रुपये प्रति तोला पर बंद हुआ।

सोने की कीमत में अब तक 4 हजार रुपये की गिरावट
सोने की कीमत में अब तक 4 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है। सोने की लाइफटाइम हाई कीमत 79,775 रुपये थी, जो अब 4,000 रुपये कम होकर 75,710 रुपये हो गई है। इसी तरह भारत में चांदी की कीमतों में भी 1,613 रुपये की गिरावट आई है। सोमवार को 1 किलो चांदी की कीमत 89,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी कुछ दिन पहले 100,289 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी और अब अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से 11,000 रुपये प्रति किलोग्राम नीचे है।

दरअसल, अमेरिकी चुनाव नतीजों के बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। इसकी वजह डॉलर का लगातार मजबूत होना है. डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों का रुझान डॉलर के अलावा सरकारी बॉन्ड की ओर बढ़ा है. डॉलर इंडेक्स में भी हाल ही में 0.3 फीसदी की बढ़त देखी गई है। इसके चलते निवेशक अपना निवेश सोने से डॉलर और सरकारी बॉन्ड में स्थानांतरित कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News