डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान: वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25% टैरिफ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 09:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तगड़ा कदम उठाया है, जिससे भारत, चीन और स्पेन जैसे देशों को बड़ा झटका लगने वाला है। ट्रंप ने घोषणा की है कि जो देश वेनेजुएला से तेल खरीदेंगे, उन पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा। यह नया टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा, और इससे वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता का माहौल बन सकता है।

भारत को पड़ेगा भारी असर

भारत के लिए यह घोषणा एक बड़ा झटका साबित हो सकती है, क्योंकि उसने हाल ही में वेनेजुएला से तेल खरीदना शुरू किया था। 2023 में भारत ने वेनेजुएला से 22 मिलियन बैरल तेल आयात किया, जो उसके कुल कच्चे तेल आयात का 1.5 प्रतिशत था। वेनेजुएला ने पिछले साल भारत, चीन और स्पेन को मिलाकर 6.6 लाख बैरल तेल निर्यात किया था, और अब ट्रंप के इस कदम से इन देशों को तेल खरीद में काफी समस्याएं आ सकती हैं।

ट्रंप का ऐलान और वैश्विक प्रभाव

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर यह घोषणा की कि 2 अप्रैल से वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिका ने पहले ही वेनेजुएला पर तेल बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। आंकड़ों के अनुसार, रूस और सिंगापुर भी वेनेजुएला से तेल खरीदते हैं, और अमेरिका ने जनवरी में 8.6 मिलियन बैरल तेल वेनेजुएला से आयात किया था।

आखिर क्यों लिया गया यह कदम?

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह कदम वेनेजुएला की नीतियों और अपराधों को लेकर उठाया है। उनका कहना है कि वेनेजुएला जानबूझकर हजारों अपराधियों को अमेरिका भेजता है, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा है। इससे पहले, अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए थे, और पिछले महीने उन्होंने निर्वासन पाइपलाइन को निलंबित कर दिया था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News