चीनी नागरिकों के लिए खुशखबरी... भारत ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क : अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है। इस डील के लागू होने पर टैरिफ दरों में कमी आएगी, जिससे भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अमेरिकी बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धा बनाए रख सकेंगे। इसी बीच भारत ने अमेरिका के अलावा अन्य देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया है।
विशेषकर चीन के साथ हाल के तनाव और डोकलाम विवाद के बाद रिश्तों में आई कड़वाहट को कम करने की दिशा में भारत ने कई कदम उठाए हैं। इसी क्रम में भारत ने चीनी पर्यटकों के लिए अपने पर्यटन दरवाजे खोल दिए हैं। अब चीनी नागरिक दुनिया भर में स्थित भारतीय मिशनों और वाणिज्य दूतावासों के माध्यम से भारत के पर्यटक वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जुलाई 2025 में भारत ने चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीज़ा फिर से जारी करना शुरू किया था। इससे पहले यह सुविधा मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में LAC पर सैन्य गतिरोध के बाद निलंबित कर दी गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में दुनियाभर के भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में चीनी नागरिकों को वीज़ा जारी करने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। इसके बाद बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास और शंघाई, गुआंगझोउ तथा हांगकांग के वाणिज्य दूतावासों में आवेदन मिलने लगे हैं।
पिछले कुछ महीनों में भारत और चीन ने अपने संबंधों को स्थिर करने और पटरी पर लाने के लिए कई पहल की हैं। इनमें कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत, सीधी उड़ानों को पुनः चालू करना, राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाना और वीज़ा प्रक्रियाओं को आसान बनाना शामिल है। अक्टूबर में दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी फिर से शुरू हो चुकी हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन कदमों से भारत-चीन संबंध धीरे-धीरे सामान्य होने की दिशा में बढ़ेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।
