कुत्ते के साथ ऐसी दरिंदगी, पैरों को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा, दर्द से तड़पता रहा, दो अरेस्ट
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के भरतपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन लोग एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर बाइक से सड़क पर घसीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब यह सब देखा, तो उसने उन लोगों को रोकने की कोशिश की और आखिरकार कुत्ते को छुड़ाया भी। उस वक्त कुत्ते की हालत बहुत खराब थी, जिसके बाद वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने उसका इलाज करवाया।
उद्योग नगर थाना अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि यह वीडियो सिमको लेबर कॉलोनी का है। कुछ दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा था। जांच के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो युवकों अर्जुन सिंह और पुष्पेंद्र सिंह, दोनों निवासी सिमको लेबर कॉलोनी की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि तीन लोग एक डॉग को रस्सी से बांधकर बाइक से सड़क पर घसीट रहे हैं। उनके पीछे एक अन्य व्यक्ति बाइक से चल रहा है, जिसने यह वीडियो बनाया। जब वीडियो बनाने वाले ने कुत्ते को इस हालत में देखा, तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बाइक को तेज़ी से भगाने लगे।
लगातार पीछा करने के बाद उन्होंने बाइक रोकी और तभी वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने कुत्ते को उनसे छुड़ाया। पुलिस ने अब इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था। इस घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।