क्या आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानिए सच और वैधता चेक करने का आसान तरीका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आधार कार्ड देश में पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे एक बार बनवाने के बाद जीवनभर के लिए वैध माना जाता है। हालांकि, कई लोग यह सोचते हैं कि क्या आधार कार्ड की भी कोई वैधता या एक्सपायरी होती है। इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर एक खास सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड की वैधता यानी मौजूदगी को ऑनलाइन जांच सकते हैं।

आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की तरह एक्सपायर नहीं होता, बल्कि एक बार जारी हो जाने के बाद यह पूरे जीवन के लिए मान्य रहता है। इसमें केवल आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पता या नाम अपडेट किए जा सकते हैं, लेकिन आधार नंबर और कार्ड की वैधता में कोई बदलाव नहीं आता।

UIDAI वेबसाइट पर ‘Check Aadhaar Validity’ का क्या मतलब है?
UIDAI की वेबसाइट पर आधार कार्ड की वैधता जांचने का मतलब है आधार नंबर की मौजूदगी की पुष्टि करना। इस फीचर से आप यह देख सकते हैं कि दिया गया आधार नंबर UIDAI के डेटाबेस में दर्ज है या नहीं। यदि आधार नंबर वैध होगा तो स्क्रीन पर ‘Exists’ लिखा दिखेगा, अन्यथा कोई जानकारी नहीं मिलेगी।

ऐसे करें आधार कार्ड की वैधता की जांच
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- वेबसाइट के राइट साइड ऊपर ‘My Aadhaar’ सेक्शन पर क्लिक करें।

- फिर ‘Aadhaar Services’ में जाएं।

- यहां ‘Check Aadhaar Validity’ ऑप्शन चुनें।

- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।

- आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड की मौजूदगी की पुष्टि हो जाएगी।

जानिए क्या दिखता है स्क्रीन पर
वैलिडिटी चेक करने पर आपकी आयु रेंज और आधार नंबर के अंतिम कुछ अंक दिखाई देंगे, लेकिन पूरी व्यक्तिगत जानकारी नहीं दी जाएगी। यदि आधार नंबर वैध नहीं होगा तो कोई जानकारी नहीं दिखेगी। यह सुविधा आपको किसी भी व्यक्ति के आधार नंबर की वैधता जांचने में मदद करती है, बिना सामने वाले को पता चले। यह तरीका आधार कार्ड की वास्तविकता की जांच करने का सबसे सरल और सुरक्षित तरीका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News