DMK प्रमुख करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, PM मोदी ने फोन पर जाना हाल

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्ली/चेन्नई: नई दिल्ली/चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत गुरुवार देर रात बिगड़ गई। उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। कावेरी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक 94 वर्षीय करुणानिधि यूरिनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) से पीड़ित हैं। 24 घंटे उनपर निगरानी रखने के लिए एक पूरी टीम को घर पर रखा गया है। करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने की सूचना जैसे ही मीडिया में आई, उनके घर पर पार्टी समर्थकों का आना शुरू हो गया। तमिलनाडु सरकार के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी करुणानिधि का हाल जानने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन करके करुणानिधि का हालचाल पूछा। मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
 

फिल्म अभिनेता और नेता कमल हासन भी पहुंचे, उन्होंने करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन से उनका हाल जाना। कावेरी अस्पताल ने करुणानिधि की मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि बढ़ती उम्र के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी है। राज्य सरकार में मंत्री डी. जयाकुमार ने भी पूर्व मुख्यमंत्री का हालचाल जानने के बाद कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि करुणानिधि लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। 18 जुलाई को भी उन्हें कावेरी अस्पताल  में भर्ती कराया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News