US: ‘व्हाइट हाउस'' में गर्व से मनाई गई दीपावली, बाइडेन बोले- "मुझे अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी का सौभाग्य मिला"(Video)
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:16 AM (IST)
Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास) में गर्व से दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने ‘व्हाइट हाउस' के ‘ईस्ट रूम' में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाउस' में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।''
The @WhiteHouse is truly transformed for #Diwali2024!
— Suhag A. Shukla (@SuhagAShukla) October 28, 2024
Pleased to be here seeing old friends and making new ones.
Waiting now for @POTUS. pic.twitter.com/CcKBkrSmzx
चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडेन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। बाइडन के भाषण से पहले अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और ‘इंडियन-अमेरिका यूथ एक्टिविस्ट' श्रुति अमूला ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान सुनीता ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भेजा। व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम' में औपचारिक रूप से दीया जलाते हुए बाइडन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है।
#Watch 🎥 | 🗣️ "The south-Asian American community enriched every part of the American life. Yours is the fastest growing and the most engaged community in the world... Now, Diwali is celebrated openly and proudly in the White House." 🎙️
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) October 29, 2024
🇺🇸 During the White House Diwali… pic.twitter.com/Xpxg5bmACE