श्रीकृष्ण के जयकारों के बीच दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने किया जी20 के वेदांतिक मॉडल का अनावरण!

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर-10 के डीडीए ग्राउंड में विलक्षण एवं विशाल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस जन्माष्टमी की विशेषता थी जी20 की थीम- ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ पर आधारित वेदांतिक मॉडल का अनावरण। संस्थान के सनातनी युवा कार्यकरताओं के संग दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के भगवाधारी सन्यासियों ने गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में इस जी20 के वेदांतिक मॉडल का लॉन्च किया।

लहराते भगवा झंडों एवं तिरंगों के बीच, और श्रीकृष्ण के जयकारों की गूंज के साथ, यह मॉडल लॉन्च किया गया, जिसने इस उपलक्ष्य को और सुंदर व उत्साहपूर्ण बना दिया। इस मॉडल में जी20 के एजंडे में अंकित प्रासंगिक पहलुओं, जैसे कि पर्यावरण और जलवायु परिस्थितियाँ, महिला सशक्तिकरण, संस्कृति संवर्धन और संरक्षण इत्यादि का वेदों में निहित ज्ञान द्वारा निदान प्रस्तुत किया गया। आपको बता दें कि इस लॉन्च को 3000 वर्ग फुट की एलईडी स्क्रीन से बने पूर्ण डिजिटल मंच एवं पंडाल में स्थापित विशाल आकार की 10 एलईडी पर भी प्रदर्शित किया गया।   

PunjabKesari

इसके अलावा इस भव्य महोत्सव में अनेकानेक श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित नृत्य-नाटिकाएँ तो हुई हीं। साथ ही उनमें छिपे श्रीकृष्ण-तत्व की सरल आध्यात्मिक विवेचनाओं को भी श्री आशुतोष महाराज जी के पूर्ण रूप से समर्पित विद्वत स्वामी तथा साध्वी शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया। पंडाल में 350 फीट से अधिक क्षेत्रफल झाँकियों के लिए समर्पित किया गया था, जिनमें श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की लीलाओं में सहभागी होने का विलक्षण अवसर भी प्राप्त हुआ। भक्तों को उत्सुकता एवं उत्साह के साथ इन प्रदर्शनियों में भाग लेते और फोटो खिंचवाते हुए पाया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, श्री सोम प्रकाश जी समेत दिल्ली प्रदेश के कई गणमान्य अतिथि भी पधारे। गत दिवस इसी कार्यक्रम में केंद्रिय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी जी ने भी शिरकत की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News