Renault की इस कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने पर करें महा बचत

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:57 AM (IST)

ऑटो डेस्क. अगर आप इस महीने नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो मार्च का महीना आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है। इस महीने कार डीलर्स अपने पुराने और नए स्टॉक को क्लियर करने के लिए कई शानदार ऑफर दे रहे हैं। रेनो (Renault) ने अपनी सस्ती 7-सीटर MPV ट्राइबर (Triber) पर 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में...

डिस्काउंट ऑफर

PunjabKesari

देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV Renault Triber पर कंपनी मार्च महीने में 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। 2024 मॉडल पर 73,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि 2025 मॉडल पर 40,000 रुपये का कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी है। साथ ही 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। Renault Triber की एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.74 लाख रुपये तक है।

इंजन और पावर

PunjabKesari

इस गाड़ी में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स का विकल्प है। ट्राइबर मैन्युअल गियरबॉक्स में 17.65 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 14.83 kmpl का माइलेज देती है, जो इसे लंबी दूरी के सफर के लिए भी उपयुक्त बनाता है।

7 लोगों के बैठने की जगह

PunjabKesari

Renault Triber में 7 लोगों के बैठने की जगह दी गई है, जिसमें 5 बड़े लोग और 2 छोटे बच्चे आराम से बैठ सकते हैं। हालांकि, इसमें बूट स्पेस (सामान रखने की जगह) की कमी है, जो इसकी एक कमजोरी मानी जाती है। इसे खासतौर पर डेली उपयोग के लिए और लम्बी यात्रा के लिए उपयुक्त माना जा सकता है, लेकिन सामान रखने के लिए इसमें कोई अतिरिक्त जगह नहीं है।

क्या आने वाला है ट्राइबर का नया फेसलिफ्ट मॉडल?

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, Renault जल्द ही Triber का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिससे इसमें कुछ नई सुविधाएं और डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News