बंगाल से इन नतीजों की उम्मीद कभी नहीं थी ,जो मिला वो कम नहीं: दिलीप घोष

Monday, May 03, 2021 - 08:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने बंगाल में मिली हार के बाद कहा कि हम 3 सीट वाली पार्टी थे, आज करीब 80 सीट मिलीं, जो मिला वो कम नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  ऐसा लगता है कि लोगों ने टीएमसी से भाजपा में आए नेताओं को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि इस तरह के कई उम्मीदवार चुनाव हार गए।

 

कहां चूक  हुई इस पर  करेंगे चर्चा:दिलीप घोष
दिलीप घोष ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चूक कहां हुई इसपर हम चर्चा करेंगे और आगे बढ़ेंगे। पिछले चुनाव में हमने 3 सीटें जीतीं थी, इस बार हमने 80 के आस-पास सीटें जीतीं हैं। हमने बड़ा लक्ष्य रखा था, उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। अपने नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं।

 

हम इस नतीजे को स्वीकार करते हैं: दिलीप घोष
घोष ने कहा कि हमें इस तरह के नतीजों की उम्मीद कभी नहीं थी। लोगों से हमें जो प्रतिक्रिया और रुझान मिल रहे थे, वह कुछ अलग बता रहे थे। लेकिन, हम इस नतीजे को स्वीकार करते हैं और अब एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीटों के मामले में अपनी स्थिति में सुधार किया है, हालांकि पार्टी का लक्ष्य सरकार बनाना था।

 

टीएमसी से आए नेताओं का लोगों ने स्वीकार नहीं किया:दिलीप घोष
टीएमसी से आए नेताओं के चुनाव हारने के सवाल पर घोष ने कहा कि ऐसा लगता है कि लोगों ने टीएमसी से भाजपा में आने वालों को स्वीकार नहीं किया।  उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत कम अंतर के साथ कई सीटें हार गई और पार्टी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गहराई से मंथन करेगी।

vasudha

Advertising

Related News

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की संभावना, मध्य भारत में बारिश की उम्मीद... IMD का अलर्ट

कभी नहीं करने चाहिए ये 4 काम, वरना मृत्यु के बाद नरक में मिलती है एंट्री

कभी इस चीज के लिए चीन पर थे निर्भर...अब निर्भरता कम कर, ग्लोबल लीडर बनने की ओर भारत!

"जिसने बिहार में अपराध को जन्म दिया हो उसे इस पर बोलने का हक नहीं", दिलीप जायसवाल का राजद पर कटाक्ष

मुफ्त बिजली से पंजाब के लोगों को मिली बड़ी राहत, आर्थिक बोझ हुआ कम!

बजरंग पूनिया ने बृजभूषण सिंह पर साधा निशाना, कहा- वो खुश हैं कि विनेश फोगाट को मेडल नहीं मिला

दुर्लभ रक्त विकार से जूझ रही 3 साल की बच्ची के लिए बोन मेरो ट्रांसप्लांट से मिल सकती है उम्मीद

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस : CBI का बड़ा एक्शन, आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को किया गिरफ्तार

West Bengal मेडिकल काउंसिल का बड़ा फैसला, रद्द किया पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन

एक साथ चुनाव कराने से चुनावी खर्च में कम से कम 30 प्रतिशत कमी आ सकती है