ममता पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए दिलीप ने मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 08:52 PM (IST)

कोलकाता: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज कहा कि यदि उनकी टिप्पणी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दुख पहुंचा है तो वह खेद व्यक्त करते हैं और माफी मांगते हैं। विधायक घोष ने विधानसभा में कहा कि पश्चिम मिदनापुर के झारग्राम में हाल ही में एक जनसभा में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जो कहा उसका मकसद तृणमूल कांग्रेस नेता का दिल दुखाना हरगिज नहीं था। बनर्जी 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की घोर आलोचक हैं। 

उनका मकसद दुख पहुंचाना नहीं 
घोष ने बनर्जी की आलोचनाओं के जवाब में कहा था, उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।’ घोष ने कहा कि वह राजनीति में नए हैं, उन्होंने यह बात जोश में कह दी होगी लेकिन उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं है। इस दौरान माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के कुछ विधायकों के सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेेस में शामिल हो जाने के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की और इसकी अनुमति नहीं मिलने पर दोनों दलों ने सदन से बहिर्गमन क


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News