यहां नहीं चलेगा Facebook और Instagram, जानें बड़ी वजह

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन खतरों के लगातार बढ़ते जोखिम के बीच मलेशिया ने डिजिटल सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। सरकार ने घोषणा की है कि 2026 से 16 साल से कम उम्र के बच्चे Facebook, Instagram, TikTok और Snapchat जैसे सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। यह कठोर कानून नाबालिगों को साइबर बुलिंग, ऑनलाइन शोषण और मानसिक स्वास्थ्य पर हो रहे नकारात्मक प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है। साथ ही पैरेंटल जिम्मेदारियों और सख्त नियमों को भी लागू किया जाएगा।

बच्चों पर सोशल मीडिया बैन की वजह क्या है?

मलेशिया के कम्युनिकेशन मंत्री फहमी फज़िल के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में बच्चों पर सोशल मीडिया का असर बेहद चिंताजनक रूप से बढ़ा है। साइबर बुलिंग, हैरेसमेंट और ऑनलाइन एक्सप्लोइटेशन जैसी घटनाओं में तेज़ वृद्धि देखी गई है। मंत्री का कहना है कि मौजूदा उम्र-पहचान (Age Verification) सिस्टम बेहद कमजोर हैं, जिन्हें बच्चे आसानी से बायपास कर लेते हैं। इसी कारण 16 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रखने का फैसला लिया गया है।

सख्त नियम, पेनल्टी और पैरेंट्स पर बढ़ेगी जिम्मेदारी

नए कानून के तहत नाबालिग किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर अकाउंट न तो बना सकेंगे, न ही उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा, यदि माता-पिता यह जानते हुए भी अपने बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने देते हैं, तो उन पर पेनल्टी लगाई जाएगी। सरकार चाहती है कि टेक कंपनियां मजबूत उम्र-पहचान तकनीक लागू करें और परिवार डिजिटल सुरक्षा को गंभीरता से लें।

वैश्विक डिजिटल सुरक्षा अभियान से जुड़ा मलेशिया

मलेशिया का यह कदम उन देशों की पंक्ति में शामिल हो रहा है, जो बच्चों की सोशल मीडिया पहुंच पर पहले ही कड़े नियम लागू कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया दिसंबर 2025 से इस तरह का बैन लागू कर रहा है। मलेशिया सरकार टेक कंपनियों, child safety groups, शिक्षकों और नीति विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस नीति को मजबूत करने में जुटी है, ताकि 2026 तक इसे प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News