क्या '13' नंबर बना Shefali Jariwala के लिए Unlucky? पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब...
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क। टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। अपने सुपरहिट गाने 'कांटा लगा' से देश भर में मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की कम उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अब शेफाली जरीवाला की मौत के बाद आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक 'बिग बॉस 13' को अनलकी बता रहे हैं।
27 जून अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जानकारी के अनुसार गत 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला की तबीयत अचानक काफी ज़्यादा बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेफाली के असमय निधन से उनके परिवार, दोस्तों और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
'बिग बॉस 13' से जुड़ा दुखद संयोग, सिद्धार्थ शुक्ला से भी था खास रिश्ता
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला को आखिरी बार टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में एक कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था। यह एक दुखद संयोग है कि इसी शो में हिस्सा लेने वाले हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का भी साल 2021 में कार्डियक अरेस्ट से ही निधन हो गया था।
शेफाली और सिद्धार्थ का रिश्ता: दोस्ती से पहले डेटिंग
जानकारी के अनुसार एक समय पर शेफाली जरीवाला एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करती थीं। शेफाली और सिद्धार्थ लगभग 15 साल पहले रिलेशनशिप में थे और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला भी कर लिया था लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती जारी रही।
शेफाली जरीवाला ने 'बिग बॉस 13' में ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला से मुलाकात की थी जहाँ शो में भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई थी। शो में आने से पहले ही शेफाली ने एक्टर और फिटनेस ट्रेनर पराग त्यागी से साल 2014 में शादी कर ली थी। बिग बॉस 13 में ही शेफाली ने दूसरे सदस्यों को अपनी और सिद्धार्थ की डेटिंग के बारे में बताया था।
बॉलीवुड लाइफ को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने 'बिग बॉस 13' के बाद अपने और सिद्धार्थ के रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, देखिए शुरू में हम एक-दूसरे से जुड़े और फिर हमारे बीच बुरी तरह झगड़ा हुआ। जब वह सीक्रेट रूम से वापस आया तो हमारा बॉन्ड बेहतर हो गया। शेफाली ने यह भी बताया था, हम दोनों ही बहुत लॉजिकल लोग हैं। साथ ही हमारी पसंद भी एक जैसी है हम यात्रा, अंतरिक्ष, बुलेट ट्रेन और न जाने क्या-क्या बातें करते थे। यहां तक कि जब हमने डेटिंग बंद कर दी तब भी जब भी हम एक-दूसरे से टकराते थे तो हम हमेशा अच्छे तरीके से पेश आते थे।
'बिग बॉस 13' को अनलकी बता रहे लोग
अब शेफाली जरीवाला की मौत के बाद आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक 'बिग बॉस 13' को अनलकी बता रहे हैं। 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लेने वाले अन्य कंटेस्टेंट्स जैसे हिमांशी खुराना और रश्मि देसाई ने भी इस शो को अनलकी कहा है। हिमांशी खुराना का मानना है कि यह शो किसी के लिए भी अच्छा साबित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस 13' का 13 नंबर ही अनलकी साबित हुआ है। पहले इस बिग बॉस 13 के विनर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई। वहीं शो की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना की शादी टूटी और फिर नए बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप भी हो गया जिसको लेकर काफी हंगामा भी मचा था। वहीं अब अचानक ही शेफाली की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: बीयर सस्ती या रम महंगी? जान लीजिए किस शराब पर सरकार काटती है सबसे ज़्यादा टैक्स
पराग त्यागी से ऐसे हुई थी मुलाकात और शादी
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया दोनों में दोस्ती हो गई और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला। डेटिंग के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने एक साथ साल 2012 में टीवी के फेमस डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' में हिस्सा लिया था। उसके बाद साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी।
बता दें कि शेफाली जरीवाला का निधन एक गहरा सदमा है और उनके फैंस तथा पूरी इंडस्ट्री उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है।