क्या अमिताभ ने सच में लिया रिटायरमेंट का फैसला? वायरल पोस्ट का क्या है राज !

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों और लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, "टाइम टू गो" यानी "जाने का वक्त हो गया है", जिसने उनके फैंस के बीच हलचल मचा दी। फैंस में यह डर बैठ गया था कि शायद अमिताभ बच्चन अब फिल्मों और KBC जैसे बड़े मंचों से रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

इस पोस्ट के बाद, लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे थे और उनके रिटायरमेंट के बारे में बात करने लगे थे। लेकिन अब खुद अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने फैंस को इस भ्रम से बाहर निकाला है। यह सफाई उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक प्रोमो के दौरान दी, जहां वह शो के सेट पर बैठे हुए थे और ऑडियंस से फन बैंटर कर रहे थे। प्रोमो के दौरान एक फैन ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया, "सर, आपके सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था 'टाइम टू GO', क्या इसका मतलब रिटायरमेंट है?" इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा, "उसमे एक लाइन थी 'जाने का समय है'... तो इसमें कुछ गड़बड़ है क्या?" फिर फैन ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा, "कहा जाने का समय है? आप तो यहां से कहीं नहीं जा सकते!" अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए कहा, "अरे भाई साहब, काम पर जाने का समय आ गया है।"

इसके बाद उन्होंने आगे कहा, "रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते हुए 1-2 बज जाते हैं। उस समय हम लिखते-लिखते थक जाते हैं और हमें नींद आ जाती है। वही पोस्ट लिखते वक्त 'टाइम टू GO' वाली लाइन चली गई।" इस मजाकिया जवाब के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली और यह साफ हो गया कि अमिताभ बच्चन अभी रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं रखते हैं। अमिताभ के इस रिएक्शन ने यह भी साबित किया कि वह अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं और अभी भी हर काम को लेकर उत्साहित हैं।

उनका ह्यूमरस अंदाज और विनोदपूर्ण उत्तर उनके फैंस के लिए राहत का कारण बना। बिग बी ने भी इस दौरान यह जाहिर किया कि उनका काम और उनका समर्पण अभी भी वैसा ही है जैसा पहले था, और वह काम के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने फैंस को खुश रखना चाहते हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए बेहद खास हैं और वह उनकी चिंता या उलझनों को बिना ज्यादा गंभीरता से लिए हल्के-फुल्के अंदाज में दूर करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News