Mobile फोन का फुल फॉर्म क्या होता है? 90% लोगों को आज भी नहीं पता सही जवाब
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 09:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है। चाहे बात करनी हो, वीडियो कॉल करनी हो, ऑनलाइन पेमेंट करना हो या सोशल मीडिया चलाना हो, हर चीज मोबाइल से ही हो रही है। सुबह उठने से लेकर रात सोने तक हम मोबाइल का कई बार इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक सवाल जो शायद ही किसी ने सोचा होगा — क्या आपको पता है MOBILE का फुल फॉर्म क्या होता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि 90% लोग जो रोजाना मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसके नाम का मतलब तक नहीं पता।
यह भी पढ़ें: धरती का आखिरी दिन तय! NASA के वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की तारीख, सिर्फ इतने साल और बचे हैं
MOBILE का फुल फॉर्म क्या होता है?
MOBILE शब्द का फुल फॉर्म होता है:
M - Modified
O - Operation
B - Byte
I - Integration
L - Limited
E - Energy
यानि Modified Operation Byte Integration Limited Energy
ये सुनने में थोड़ा टेक्निकल जरूर लगता है लेकिन इस फुल फॉर्म का मतलब है कि मोबाइल एक ऐसा डिवाइस है जो सीमित ऊर्जा (Limited Energy) के साथ डेटा को प्रोसेस और ट्रांसमिट करने में सक्षम है।
बच्चा हो या बुज़ुर्ग, हर किसी के पास मोबाइल
आज मोबाइल ऐसा डिवाइस बन गया है जो हर उम्र के व्यक्ति के पास है। छोटे बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक, हर कोई मोबाइल चला रहा है। इसके बिना अब काम चलाना मुश्किल हो गया है। मोबाइल की मदद से अब पढ़ाई, बिज़नेस, बैंकिंग, खरीदारी, गेमिंग और एंटरटेनमेंट तक सिर्फ एक स्क्रीन पर मिल रहा है।