प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री आज उत्तराखंड से करेंगे अपनी धार्मिक यात्रा की शुरुआत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 04:09 AM (IST)
नेशनल डेस्कः कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री बुधवार को उत्तराखंड से करेंगे अपनी धार्मिक यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अब अपनी धार्मिक यात्रा उत्तराखंड से शुरू करने जा रहे हैं।
पहले इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली के छतरपुर से तय थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब धीरेन्द्र शास्त्री अपनी यात्रा की शुरुआत उत्तरकाशी जनपद के गंगनानी से करेंगे। यह वही पवित्र स्थल है जहां मां गंगा और यमुना का संगम माना जाता है।
यात्रा की शुरुआत गंगा पूजन से होगी। इसके बाद वह मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली जाएंगे। वह 12बजकर 30 मिनट पर गंगनानी पहुचेंगे। बताया जा रहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति और अध्यात्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
