चुनावी माहौल में धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री, कहा - ''सनातन विचारधारा वाले विजयी हों''
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनावों के बाद आज वोटिंग की गिनती जारी है। कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि ‘बिहार का किंग’ कौन होगा। मतगणना के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी चुनाव नतीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया एजेंसी से बातचीत करते हुए चुनाव परिणामों पर अपनी राय रखी। उन्होंने साफ तौर पर किसी भी राजनीतिक दल का नाम ने लेते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है।
<
#WATCH | Mathura, UP: #BiharAssemblyElections | Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, "Whoever the public voted for will win. May those with nationalist ideology and Sanatan culture become victorious." pic.twitter.com/C4j3MW98yD
— ANI (@ANI) November 14, 2025
>
मतगणना के बीच धीरेंद्र शास्त्री का बयान
मतगणना के बीच धीरेंद्र शास्त्री बोले "जनता ने जिसे वोट दिया है, वही जीतेगा। लेकिन हमारी भगवान से यही प्रार्थना है कि राष्ट्रवादी और सनातन सांस्कृतिक विचारधारा वाले लोग विजयी हों।" बाबा बागेश्वर का यह बयान ऐसे समय आया है जब चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार NDA (BJP और JDU) मुख्य रूप से आगे चल रहा है, जबकि RJD-कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन पीछे है। चिराग पासवान की LJPRV भी कुछ सीटों पर अपनी पैठ बनाए हुए है।
रुझानों की ताजा स्थिति (चुनाव आयोग के अनुसार):
-
BJP: 85 सीटों पर आगे
-
JDU: 76 सीटों पर आगे
-
RJD: 34 सीटों पर आगे
-
LJPRV (चिराग पासवान): 22 सीटों पर आगे
-
कांग्रेस: 6 सीटों पर आगे
-
CPI(ML)(L): 7 सीटों पर आगे
-
HAM: 4 सीटों पर आगे
